UP Election 2022: जानिए क्या है घाघरा किनारे बसे वोटरों का दर्द... - Ghaghra river in Ramnagar
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election 2022) का चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता क्षेत्रों में जा-जाकर जनता को अपने पाले में करने में लगे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की राय जानी. रामनगर विधानसभा गोंडा जिले से सटी है. इस विधानसभा के दर्जनों गांव घाघरा के किनारे बसे हैं. हर वर्ष घाघरा में बाढ़ आती है जिससे इसके किनारे के गांव तबाह हो जाते हैं. बाढ़ के वक्त तो नेता इन तक पहुंचते हैं, समस्या के निदान का आश्वासन देते हैं लेकिन बाढ़ खत्म होने के बाद फिर सब भूल जाते हैं. इस क्षेत्र के लोगों की दिलचस्पी सरकार बनाने बिगाड़ने में बिल्कुल नहीं है. लेकिन इतना जरूर कहना है कि सरकार कोई भी आये उनकी समस्या का स्थायी समाधान कर दे. पेश है ये खास रिपोर्ट...