उन्नाव: महाशिवरात्रि पर निकाली गई शोभायात्रा, भगवा के साथ तिरंगा भी लहराया
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव: शिवरात्रि के मौके पर जिले में शिव बारात का जुलूस पूरे हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. शिव शोभायात्रा का शुभारंभ उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हाथी की पूजा कर प्रारंभ की. यात्रा उन्नाव शहर के आईबीपी पेट्रोल पंप के पास स्थित चौराहे से शुरू हुई जो पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद बड़े चौराहा के पास स्थित झंडेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद समाप्त हुई. शोभायात्रा में श्रद्धालू एक हाथ में भगवा झंडा लहराते हुए वहीं दूसरे हाथ में देशभक्ति का संदेश देते हुए तिरंगा झंडा भी साथ में लेकर चल रहे थे. शिव बारात के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. जिले को सेक्टर और जोन में बांटकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे.