MP में पेट्रोल पंप बंद तो UP में बल्ले-बल्ले - jhansi
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी की सीमा कई जगह मध्य प्रदेश की सीमा लगती है. मगर जब से पेट्रोल और डीजल पर सरकार की तरफ से एक्साईज ड्यूटी खत्म करने का फैसला लिया है, तब से यूपी के पेट्रोल पंप पर तो रौनक है जबकि मध्य प्रदेश के पेट्रोल पंप पर सन्नाटा बीत रहा. दरअसल, एमपी में पेट्रोल 13.09 और डीजल 5.18 रुपया महंगा है. ईटीवी भारत की टीम पहुंची इसी पड़ताल में कि आखिर जनता क्या कहती है.