गोरखपुर: होली खेलने के लिए युवाओं की पहली पसंद है हर्बल रंग-गुलाल - herbal colors and gulal
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6353368-5-6353368-1583767097330.jpg)
गोरखपुर: रंगों के बिना होली के पर्व की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस दिन लोग रंगों में सराबोर हो जाते हैं. होली के इस मस्ती में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए रंगों का चयन काफी सोच-समझकर किया जा रहा है. बाजार में केमिकल रंगों की बजाय हर्बल रंग पर लोगों का जोर अधिक है. लगभग 75 फीसदी से अधिक बाजार हर्बल रंगों और गुलाल से पटा पड़ा है. जो लोग रंग और अबीर, गुलाल लेने दुकानों पर जा रहे हैं, उनका पहला सवाल हर्बल रंग की उपलब्धता को लेकर रह रहा है. हर्बल गुलाल 120 से 130 रुपये प्रति किलो थोक बाजारों में बिक रहा है.