अयोध्या: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या: 17 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन रामनगरी के मां बड़ी देवकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली. मां शैलपुत्री के दर्शन-पूजन के लिए रामनगरी के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी श्रद्धालु चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी मंदिर परिसर में तैनात दिखे. मान्यता के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां बड़ी देवकाली मंदिर में दर्शन-पूजन करने और व्रत रखने से सभी मनोरथ और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.