नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 : 'चालान' का दर्द बयान करती कविता! - अमेठी
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेठी: एक सिंतबर से लागू नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 और बढ़े जुर्माने को लेकर लोगों में खूब चर्चा है. ऐसे में अमेठी के रहने वाले शिव भानू ने इस नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के चालान को लेकर एक कविता लिखी है. शिवभानू अमेठी से बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. शिवभानू अपनी कविता के माध्यम से संदेश दे रहे हैं कि लोगों को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.