नसीमुद्दीन सिद्दीकी का CM पर निशाना, बोले- योगी की मानसिकता पर आता है तरस - UP ASSEMBLY ELECTION 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंगलवार को गोण्डा पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम योगी की मानसिकता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि, ''मुझे योगी जी की मानसिकता पर तरस आता है नागरिक का जन्मसिद्ध अधिकार है मैदान में आने का, यह तो संवैधानिक अधिकार है क्या आप इस देश के संविधान को मिटाना चाहते हो जो इस देश का नागरिक से वह मैदान में आने का हकदार है क्या आप उनको भी रोकना चाहते हो, मुझे आपकी मानसिकता और सोच पर तरस आता है.'' दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर विपक्षियों मानसिकता पर निशाना साधा था, 'करे न धरे तरर्कश पहने फिरे.' जिसे लेकर आज कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पलटवार किया है.