सालों से मेरठ कर रहा हाईकोर्ट बेंच की मांग, मगर मिली है बस 'तारीख' - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
बार बार वेस्टर्न में हजारों अधिवक्ताओं के द्वारा अलग बेंच की मांग उठाई जाती है, लेकिन बेंच अभी भी दूर ही है, जिस कारण तारीख पर जाना भी वेस्टर्न के लोगों को महंगा पड़ रहा है. अब चुनाव नजदीक हैं तो ऐसे में बेंच की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है. एक मांग जो कई दशक से उठ रही है वो पूरी आखिर क्यों नहीं हुई. इसी बारे में पेश है ये खास खबर.