सांसद खेल महाकुंभ का रक्षक बना 'मंगल सिंह', देखें VIDEO - सांसद हरीश द्विवेदी
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के बस्ती जिले के शहीद सत्यवान स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में बंदरों का उत्पात रोकने के लिए लखनऊ से लंगूर बंदर मंगल सिंह को बुलाया गया है. 'मंगल सिंह' की टीम में टीम में तीन और लंगूर बंदर शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि खेल महाकुम्भ शुरू होते ही बड़ी संख्या में लाल बंदर बैनर, पोस्टर फाड़ रहे थे. लाल बंदरों की बजह से खिलाड़ियों को खेल में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद इन लाल बंदरों से निपटने के लिए मंगल सिंह को बुलाया गया. वहीं सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि 21 नवंबर को सांसद खेल कुंभ का समापन होगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने जिले के 10 खिलाड़ियों को खेल महाकुम्भ में चयन किया है.