केबीसी प्रतिभागी नूपुर चौहान ने की ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत... - kaun banega crorepati 11
🎬 Watch Now: Feature Video
दुनिया की तमाम झंझावातों को दूर करते हुए उन्नाव की रहने वाली नूपुर चौहान ने साबित कर दिया कि राह में मुश्किलें कितनी भी क्यों न हों, अगर आप में हौसला है तो आपको मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता. नूपुर युवाओं को संदेश देते हुए कहती हैं कि पढ़िये..किताबों से कहानी लिखी जाती है.