अयोध्याः 3 बार पलटने के बाद सीधी हुई कार, पूरी घटना CCTV में कैद - अयोध्या समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या: कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना के दौरान कार चालक बुरी तरह घायल हो गया. दुर्घटना 19 जनवरी की देर रात करीब साढ़े 10 बजे की है. अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के महोबरा चौराहे से करीब 500 मीटर दूर कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. हादसे में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया. गनीमत यह रही कि जिस समय कार अनियंत्रित हुई, सड़क पूरी तरह सुनसान थी. आसपास कोई वाहन नहीं आ रहा था. वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.