आग लगने से लाखों का माल जलकर राख, देखें वीडियो - आग लगने से लाखों का माल जलकर राख
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा जिले के इरादत नगर कस्बे में शनिवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास के घरों में हड़कंप मच गया. घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है. खमनापुरा निवासी भीकम त्यागी पुत्र चोखेलाल का इरादत नगर कस्बे में मकान है. मकान के ऊपर के हिस्से में उनके भाई भागीरथ, पत्नी गुड्डी देवी और बेटी पूजा के साथ रहते हैं. नीचे का हिस्सा उन्होंने महावीर पुत्र बनवारी लाल निवासी खोतीपुरा और विजय पुत्र रामजीलाल निवासी महाब को किराए पर समान रखने के लिए दे रखा है. महावीर ने उसमें नए कूलर, पंखे इत्यादि और विजय ने हार्डवेयर का सामान रख रखा था. शनिवार सुबह शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. मकान में रह रहे लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. आग की लपटें कुछ ही समय में विकराल होती चली गईं. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को देकर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक घटनास्थल पहुंचती तब तक गोदाम में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था. आग से करीब 15 लाख का माल जलकर राख हो गया.