कार सवार ने मासूम को रौंदा, CCTV में कैद हुई तस्वीर - CCTV में कैद हुई तस्वीर
🎬 Watch Now: Feature Video
ये तस्वीरें प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के मंसूर अली पार्क के पास की है, जो आपके दिल को दहला सकती है. देखिए कैसे इस कार सवार ने एक मासूम बच्ची को रौंद दिया. अगर उसने पहली बार के ही टक्कर में कार रोक दी होती तो शायद ये मासूम अबतक जिंदा होती. लेकिन लापरवाह कार ड्राइवर ने बच्ची के ऊपर एक बार तो ठोर मारा ही दूसरी बार भी गाड़ी का चक्का बच्ची को रौंदता हुआ गुजर गया. इस हादसे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को बच्ची अपने पिता के साथ बाहर गई थी. जहां उसके पिता एक दुकान पर खड़े हो गए. इसी बीच बच्ची हाथ छुड़ाकर रोड पर चली गई और हादसे का शिकार हो गई. इस मामले में इंस्पेक्टर खुल्दाबाद का कहना है कि पुलिस के पास किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. दोनों पक्ष बच्ची को लेकर अस्पताल गए थे. उनका कहना है कि बच्ची के परिवार वाले अगर शिकायत करेंगे तो पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
Last Updated : Aug 23, 2021, 7:04 PM IST