Ganga Aarti Varanasi: बारिश पर आस्था भारी, होती रही मां गंगा की आरती - Dashashwamedh Ghat
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी गंगा आरती (Ganga Aarti Varanasi) सोमवार को तेज बारिश के बीच की गई. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आरती प्रारंभ की गई थी. आरती के समय तेज बारिश होने लगी, लेकिन आस्था के आगे बारिश भी कुछ नहीं कर पाई. अर्चक ने भीगते हुए मां गंगा की आरती की. आचार्य रणधीर ने बताया कि आम दिनों में यहां सात अर्चकों द्वारा आरती होती है, लेकिन कोरोना महामारी के दौर में एक अर्चक ही आरती कर रहे हैं.