किसान अन्न का दाता है फिर भी भूखा प्यासा है
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदोई जिले में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिला मुख्यालय पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही नारा दिया कि 'किसान अन्न का दाता है फिर भी भूखा प्यासा है'. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने लामबंद होकर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अहरोरी ब्लॉक के उमरौली गांव में करीब 8 किसानों से लेखपाल ने पट्टे की जमीन की पैमाइश कराने के लिए 5-5 हजार रुपये लिए थे. उन्होंने कहा कि आज 3 महीने बीत जाने के बाद भी लेखपाल ने कब्जा नहीं दिलाया है.