जानिए आईएएस डॉ. हरिओम के बेहतरीन शायर और उम्दा साहित्यकार बनने की कहानी - उत्तर प्रदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के युवा और तेजतर्रार अधिकारियों में शुमार वरिष्ठ आईएएस डॉक्टर हरिओम (IAS Dr Hariom) अपने व्यक्तित्व की विविधता के लिए जाने जाते हैं. वह एक उम्दा शायर हैं और जब देश-दुनिया में मंचों पर जाते हैं, तो छा जाते हैं. उनकी सुर-साधना की यात्रा में अब तक पांच म्यूजिक एल्बम रिलीज हो चुके हैं. लेखन की दुनिया में भी उन्होंने अपना नाम बनाया है. अब तक उनकी सात पुस्तकें आ चुकी हैं और सृजन का यह दौर अनवरत जारी है. वह कई जिलों के डीएम रह चुके हैं और वर्तमान में सचिव, सामान्य प्रशासन के पद पर कार्यरत हैं. 2007 में जब वह गोरखपुर के डीएम थे, तब खासे चर्चा में आए. उन्होंने तत्कालीन सांसद और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेल भेज दिया था. डॉ. हरिओम को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
Last Updated : Nov 20, 2021, 9:51 PM IST