सीएम ऑफिस के बाहर बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, ये हैं उनकी मांगे... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने शुक्रवार को बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अचानक लोकभवन के सामने प्रदर्शनकारियों को हंगामा करते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया. संविदा कर्मियों की मांग है कि उनको तेलंगाना सरकार की भांति नियमित किया जाए. साथ ही संविदा कर्मियों की कार्य के दौरान दुर्घटना होने की स्थिति में तुरंत समुचित इलाज उपलब्ध कराए जाने की मांग की. बता दें कि संविदा कर्मियों की अधिकारियों और मंत्रियों के साथ कई बार बैठक भी हुई है, लेकिन ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद भी अधिकारियों ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते वो कई बार कार्य बहिष्कार भी कर चुके हैं.