शराब के नशे में सांड से युद्ध करने लगा युवक, वीडियो वायरल - सांड वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8445321-556-8445321-1597610746409.jpg)
आगरा की फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. शराब के नशे में एक युवक सांड से ही मल्ल युद्ध करने लगा. शराबी सांड के सींग को पकड़कर अपनी मौत को दावत देता हुआ दिखाई दिया. शराबी व्यक्ति बार-बार आवारा सांड के सींग पकड़कर उसे लड़ने के लिए ललकारता रहा. उसे देख आसपास बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. करीब आधा घंटा तक यह ड्रामा चलता रहा. क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से शराब के नशे में चूर युवक को वहां से हटाया और सांड को भी वहां से भगाया.