कानपुर देहात में नदियों का कहर, प्रशासन नाव पर सवार...देखें वीडियो - जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के जनपद कानपुर देहात में यमुना नदी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद यमुना नदी के किनारे स्थित गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हर तरफ पानी ही पानी है. करीब 3 दर्जन से अधिक गांव इसकी चपेट में है. हजारों ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हैं. जिले में यमुना के बढ़े जलस्तर के कारण सेंगुर नदी भी उफान पर है. सीएम के निर्देश के बाद जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ खुद नाव से बाढ़ प्रभावित गांवों में जायजा लेने पहुंच रहे है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी लाइफ जैकेट पहनकर प्रशासनिक अमले के साथ सिकंदरा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव जैसलपुर गांव के मजरा महादेवा नाव में बैठकर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से बात की. साथ ही अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए