विशेष परिचर्चा : हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 फीसदी का इजाफा या महज दिखावा? - स्वास्थ्य बजट पर परिचर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को आम बजट 2021 पेश किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 फीसदी का इजाफा किया गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़कर 2 लाख 23 हजार 846 करोड़ रुपये किया गया है. इस बार 35 हजार करोड़ रुपये का बजट कोरोना वैक्सीन के लिए दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस बात पर खूब तालियां बजीं, लेकिन क्या सच में हेल्थ बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, आइए जानकारों से समझते हैं...