शारदीय नवरात्रि का प्रथम दिन: शैलपुत्री माता के मंदिर में दिखा कोरोना का प्रकोप - शारदीय नवरात्रि
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत शनिवार से हो रही है, जिसकी तैयारियां हर जगह देखने को मिली हैं. प्रदेश भर में शारदीय नवरात्रि की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है, हालांकि कोरोना काल में इस बार नवरात्रि काफी सावधानी के साथ मनाई जा रही है. नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री के दर्शन का विधान है. पर्वतराज शैल की पुत्री होने के चलते माता का नाम शैलपुत्री पड़ा. मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री के दर्शन करने से ही नौ देवियों के दर्शन का सुख प्राप्त होता है. वाराणसी के पुराना पुल स्थित माता शैलपुत्री मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों का रेला सा लगा रहता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है.