Etv Bharat Election Chaupal: चुनावी चौपाल में बोले बीजेपी दलित मोर्चा के कार्यकर्ता, हाथी नहीं प्रदेश में 375 सीटों पर खिलाएंगे कमल - भारतीय जनता पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुट गए हैं. इसके लिए वो जनसभा, जनसंपर्क और जातीय सम्मेलन को वो आधार बना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इस काम में अन्य पार्टियों से काफी आगे चल रही है. बीजेपी अनुसूचित मोर्चा ने जिला से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताने का फरमान दिया है. जिसे पार्टी के नेता- पदाधिकार पूरा करने में भली-भांति जुटे भी नजर आ रहे हैं. चाहे वह महिला हों या पुरुष. गोरखपुर में ऐसे लोगों के बीच ईटीवी भारत ने भी अपनी पहुंच बनाकर चौपाल के माध्यम से उनकी राय जाना और उनके प्रयासों को सुना. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह 375 सीटों पर पार्टी के जीत दिलाने के लक्ष्य को पूरा करने की लिए जी जान से जुटे हैं. गोरखपुर की सभी नौ विधानसभा सीटों पर वह पार्टी को जीत दिलाकर अपने मिशन को पूरा करेंगे.