एसपी नेता संजय यादव की सरेराह दबंगई, कार से बाइक टच होने पर गनर से कराई पिटाई - मिर्जापुर की ख़बर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13161153-thumbnail-3x2-p.jpg)
बाइक सवार की पिटाई कर रहे ये गुर्गे मिर्जापुर के म्योरपुर से पूर्व ब्लॉक प्रमुख और एसपी नेता संजय यादव के हैं. बाइक सवार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी बाइक से नेता जी की कार टच हो गई थी. फिर क्या था..नेता जी के एक इशारे पर उसकी पिटाई शुरू हो गई. कार में ठोकर लगने को नेता जी ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया. जिसके बाद इलाके में दबदबा कहीं कम न हो जाए. उन्होंने खुलेआम दबंगई दिखाते हुए बाइक सवार की धुनाई करवानी शुरू कर दी. तस्वीरें मिर्जापुर के कलेक्ट्रेट के सामने की हैं. वो तो भला हो जनता का जो अपनी-अपनी मोबाइल से इस घटना का वीडियो बनाने लगे. जिसके बाद नेता जी को आभास हो गया कि कहीं इसका प्रभाव चुनाव पर न पड़ जाए. तब जाकर बेचारे बाइक वाले की जान बच सकी. अब समाजवादी पार्टी के नेता संजय यादव की दबंगई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.