प्रतापगढ़ पहुंची अन्नपूर्णा यात्रा, पुरोहितों ने शंख ध्वनि से किया स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ की सीमा पर अन्नपूर्णा यात्रा 3 घंटे विलंव से पहुंची. उस समय सीमा पर भाजपाइयों व पुलिस प्रशासनिक अफसरों का जमावड़ा लगा हुआ था. मां अन्नपूर्णा देवी के रथ पर पुष्पवर्षा और आरती की गई. पुरोहितों ने शंख ध्वनि से यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान कई संस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. प्रतापगढ़ अमेठी बार्डर के हरिहरा बाबा मंदिर के पास भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि वाराणसी से चोरी हुई अन्नपूर्णा की मूर्ति 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी. यूपी सरकार चार-दिवसीय अन्नपूर्णा देवी यात्रा वाराणसी तक निकाल रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रतापगढ़ पहुंची. इसके बाद जौनपुर होते हुए 15 नवंबर को मूर्ति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विश्वनाथ मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा.