देखिए...मथुरा के रंग मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव के रंग - रंग मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा में दिवाली पर्व के बाद ब्रज में आयोजित अन्नकूट महोत्सव की श्रृंखला लगातार जारी है. गुरुवार को यहां के श्री रंग मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां भक्तों के साथ आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने भी अन्नकूट दर्शन का लाभ लिया. महोत्सव के अंतर्गत मन्दिर के सेवायत पुजारियों द्वारा श्री गोदारंगमन्नार भगवान के मुख्य गर्भगृह के समक्ष स्वर्ण रजत निर्मित थालों में विविध प्रकार के व्यंजन सजाये गये. साथ ही अनेक प्रकार के मिष्ठान, फल, मेवा इत्यादि निवेदित किए गए. महंत गोवर्धनपीठाधीश्वर बालकस्वामी के आचार्यत्व में वेदपाठी विद्वान वैदिक मंत्रोच्चार कर वातावरण को भक्तिमय स्वरूप प्रदान कर रहे थे. विद्वानों द्वारा श्री रामानुज सम्प्रदाय की परम्परानुरूप श्री आलवन्दार स्त्रोत का सस्वर पाठ किया गया. अन्नकूट महोत्सव के मौके पर मंदिर में दर्शन खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी और रंगनाथ भगवान के जयकारे गूंजने लगे. ठाकुर गोदारनगमन्नार की एक झलक पाने को भक्त लालायित दिखाई दे रहे थे.