अखिलेश के गढ़ में शाह का 'क्लीन स्वीप प्लान', सीएम योगी ने दिए आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के संकेत - आजमगढ़ का समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में बीजेपी ने अपनी चुनावी बिसात बिछा दी है. सालों से यहां के लोगों की यूनिवर्सिटी की मांग को आखिरकार सीएम योगी ने पूरा कर दिया है. बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने पूर्वांचल की सीटों पर जीत की जो रणनीति बनाई है, उससे एसपी मुखिया अखिलेश यादव भी डरे हुए हैं. वे अबतक आजमगढ़ से जीत के प्रति आश्वस्त रहे होंगे. लेकिन बीजेपी की तैयारी देख अब उनको भी इस बात का भान हो गया होगा, कि जीत इतनी भी आसान नहीं है. जितनी वो समझते आएं हैं. अमित शाह के क्लीन स्वीप के मास्टर प्लान में रही सही कसर सीएम योगी ने पूरी कर दी है.