गठबंधन प्रत्याशी बेदी राम ने कहा, जनता के लिए लड़ रहे चुनाव-जनता के लिए करेंगे काम - गाजीपुर की ताजा
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर : जनपद के जखनिया विधानसभा से सपा और सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी बेदी राम से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान तमाम मुद्दों पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी बेदी राम ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता हमें विधायक बनाती है तो पूर्व के विधायकों ने जनता के बार बार कहने पर भी जिन कामों की अनदेखी की उन सभी कामों को प्राथमिकता पर किया जाएगा. उनसे पूछा गया कि आप पर बाहरी होने का भी आरोप है तो उन्होंने कहा, 'मैं बगल के जिले के बॉर्डर का निवासी हूं, मैं बाहर का नहीं हूं. लोग भ्रम फैला रहे हैं'. वहीं, जातिगत समीकरणों को लेकर कहा, 'हम जात-पात पर विश्वास नहीं करते हैं. हमारे साथ सभी जाति के लोगों का समर्थन है. हम 90% में है और 10% में सभी लोग लड़ रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST