मीका सिंह के डेब्यू गुजराती सॉन्ग 'सोनी गुजरात नी' के स्टार्स ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात - सोनी गुजरात नी स्टार्स आश्ना हेग्ड़े खुशी हेग्ड़े इंटरव्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः बॉलीवुड के हिट प्लेबैक सिंगर मीका सिंह ने पंजाबी और हिंदी के बाद गुजराती में आगामी वीडियो डांस सॉन्ग 'सोनी गुजरात नी' से डेब्यू किया है. आगामी चार्टबस्टर सॉन्ग से एक्टिंग डेब्यू कर रहीं खुशी हेग्ड़े और को-स्टार और बहन आश्ना हेग्ड़े ने ईटीवी भारत से मुलाकात की. बातचीत के दौरान उन्होंने मीका सिंह और गुजराती सुपरस्टार मल्हार ठकर के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:58 PM IST