अपराधियों में दिखा खाकी का खौफ, थाने पहुंच बोले- 'साहब मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मुझसे गलती हो गई' - etv bharat up news
🎬 Watch Now: Feature Video
चंदौली: प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ कुछ इस कदर दिखाई दे रहा है कि वो खुद ही थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे है. कुछ ऐसा ही मामला अलीनगर थाने से सामने आया है. यहां एक युवक हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचा. कहने लगा कि 'साहब! मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. मुझसे गलती हो गई, मुझे गोली मत मारो'. बताया जा रहा है कि युवक का नाम आशीष है जो कि 17 मार्च को थाना मुगलसराय कैलाशपुरी शिवमंदिर के पास महिला के गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गया था. यही नहीं, आरोपी युवक ने हाल ही में वाराणसी के मिर्जामुराद में 64 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST