रंग चुनरी होरी...फाग महोत्सव में बरसे राधा-कृष्ण पर आधारित फाग गीतों के रंग - रंग चुनरी होरी
🎬 Watch Now: Feature Video
श्री राममूर्ति स्मारक इंजीनियरिंग कॉलेज के एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार की शाम फाग महोत्सव के नाम रही. महोत्सव में श्रोताओं ने होली के गीतों का खूब आनंद लिया. कार्यक्रम में गीतों के साथ कथक नृत्य का मिश्रण भी लोगों को खूब भाया. फाग महोत्सव की शुरुआत होली के गीतों ‘रसिया को नार बनाओ री’ और ‘मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री’ से हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST