विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों पर जफर इस्लाम बोले- पीएम मोदी की गारंटी पर सबने विश्वास किया - चुनाव परिणाम 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 2:12 PM IST
नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि हिंदी हार्टलैंड में हमारी जीत तो हुई ही है लेकिन अगर आप छत्तीसगढ़ को देखें तो यहां कह दिया गया था कि हम (बीजेपी) बिल्कुल जीतेगी ही नहीं. सारे सर्वे यही बता रहे थे. हालांकि, वहां देखिए 60 सीटें हमारी है. 29 सीटें उनकी है. समझ में आता है कि जनता का विश्वास कहां है. लोगों ने पीएम मोदी गारंटी पर विश्वास किया है. चुनावी सर्वे मध्य प्रदेश में नेक टू नेक दे रहे थे.आज देखिए उनके नेक कहीं दिख नहीं रहे हैं और हम तो जेब्रा की तरह नेक उपर उठाकर चल रहे हैं. इसलिए की वहां पर भी जनता का विश्वास है. यही कहानी राजस्थान में भी है. यहां भी बीजेपी को नकार दिया गया था कि हम हार जाएंगे लेकिन हम प्रचंड बहुत से जीत हासिल करेंगे.