बरेली में हत्या से पहले तमंचा लहराने का वीडियो वायरल - बरेली में दिनदहाड़े हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16087829-thumbnail-3x2-images.jpg)
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले विशाल कश्यप की शुक्रवार को दिनदहाड़े उसके चाचा डोलू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो विशाल को गोली मारने वाले उसके चाचा डोलू और उसके साथियों की है. वीडियो में दिख रहा है कि खुलेआम डोलू अपने साथियों के साथ अवैध तमंचा लेकर एक घर की सीढ़ियों से उतरता दिखाई दे रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गोली मारने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को गिरफ्तार कर किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST