पिस्टल व राइफल के साथ युवकों ने किया डिस्को डांस, देखें VIDEO - राइफल के साथ युवकों ने किया डिस्को डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17537785-thumbnail-3x2-img-keerti.jpg)
संभल: टशन के लिए हथियारों के प्रदर्शन पर रोक नहीं लग रही है. जिस वजह से दबंग कानून से बेखौफ होकर न सिर्फ हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे हैं. ऐसे ही मामले संभल से सामने आया है. जहां कुछ युवकों द्वारा पिस्टल और राइफल के साथ डिस्को डांस किया जा रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबकि ये वीडियो एचौड़ा कंबोह थाना इलाके के ग्राम हाजीबेड़ा का बताया जा रहा है. इतना ही नहीं ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. वहीं, एचौड़ा कंबोह थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा धनवीर सिंह की तहरीर के आधार पर अनिकेत चौधरी के खिलाफ नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जो कि असमोली ब्लॉक प्रमुख का बेटा है. कहा कि अनिकेत के पास कोई भी शस्त्र लाइसेंस नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.