कौशांबी में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, Video Viral - पिपरी थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी में भूमि विवाद का निस्तारण न होने से नाराज एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. पिपरी थाना क्षेत्र के कसेदा गांव के खुशनूद का गांव के ही एक दबंग असरदार से भूमि का विवाद चल रहा है. आरोप है कि असरदार ने खुशनूद की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. कई बार जिला प्रशासन से शिकायत के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, जिससे नाराज होकर खुशनूद सोमवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. कहा यह भी जा रहा है कि खुशनूद के पिता नन्हे शाह ने अपनी जमीन असरदार को बेची थी. वहीं, खुशनूद का आरोप है कि असरदार ने उसके हिस्से में आने वाली जमीन पर भी कब्जा कर रखा है. खुशनूद के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और भूमि विवाद सुलझाने का आश्वासन देकर खुशनूद टॉवर से नीचे उतरा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST