रेलवे ट्रैक पर साइकिल चलाकर ट्वीट करने वाला युवक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन व्यूअर मिलना पड़ा महंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुरः रेल की पटरी पर साइकिल चलाकर वीडियो शूट करने के बाद उसे इंस्टाग्राम पर डालकर 2 मिलियन व्यूअर वाले वाले युवक की हीरोपंती आरपीएफ ने दूर कर दी है. मंगलवार को सिटी आरपीएफ की टीम ने रेल नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में सुसंगत धाराओं के तहत उसका चालान कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रेलमंत्री ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को एक फोटो सहित शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें एक युवक कई बार रेल की पटरी पर साइकिल चलाते हुए अपना वीडियो बनवा रहा है. उक्त वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन व्यूअर मिला था. फोटो में रेलवे किलोमीटर 85 लिखा हुआ दिखा, जिसके बाद सिटी आरपीएफ की टीम सक्रिय हो गई. आरपीएफ प्रभारी अमित राय के दिशा निर्देशन में टीम के लोगों ने चितबड़ागांव और ताजपुर डेहमा गांव के बीच जांच पड़ताल की तो पता चला कि रेलवे किलोमीटर 85 यहीं आसपास में है. जांच पड़ताल के बाद आरपीएफ ने रजनीश पुत्र धनश्याम राजभर निवासी धर्मापुर थाना चितबड़ागांव को दबोच लिया. रेल अधिनियम के तहत आरपीएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे सिटी आरपीएफ थाने पर लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई.