Watch Video: दुधवा टाइगर रिजर्व में हाथियों की पार्टी, झुंड ने खूब की मस्ती - World Elephant Day
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया गया. इस दौरान हाथियों ने जमकर दावत उड़ाई. दुधवा और डब्लूडब्लूएफ के अधिकारी इसके मेजबान बने. अंतर्राष्ट्रीय हाथी दिवस के मौके पर हाथियों को अच्छी तरह से सजाया संवारा गया. इसके बाद उनको गुड़, गन्ना, केला, कटहल और फलों की थालियां सजाकर परोसी गई. दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर टी रंगा राजू ने ट्विटर पर हाथियों की दावत की वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें हाथियों का झुंड एक साथ जमकर दावत उड़ाता नजर आ रहा है. दुधवा नेशनल पार्क और वन विभाग के अधिकारियों ने हाथियों के दावत के लिए दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. जिसके बाद हाथियों ने जमकर मौज काटा.
ये भी पढ़ेंः टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा, एड्स समेत कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा