इलाज की 1 रुपए की पर्ची और 25 रुपये में मिल रहा पीने का पानी, ये है राजकीय मेडिकल कॉलेज की कहानी - अंबेडकरनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज में पानी की समस्या
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबेडकरनगर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज (mahamaya rajkiya allopathic medical college ambedkarnagar) में पानी की समस्या (water problem in rajkiya medical college ambedkarnagar) लगातार बढ़ती जा रही है. शौचालयों से पानी अक्सर गायब रहता है. वहीं, पीने के पानी के लिए बोतल का सहारा लेना पड़ रहा है. पानी की किल्लत से मरीज और तिमारदार मुश्किल में हैं. सरकार अस्पताल में एक रुपए के पर्ची पर इलाज की व्यव्स्था दे रही है. लेकिन यहां एक रुपए की पर्ची लेने वाले मरीज के तीमारदार को 25 रुपए की बोतल खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इस संबंध में मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि वे अपने मरीज को लेकर कई दिनों से यहां भर्ती हैं. यहां पानी की बहुत समस्या है. शौचालय में पानी कभी कभी आता है. पानी पीने के लिए बोतल का सहारा लेना पड़ता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST