बिरयानी लेने के दौरान कहासुनी, दबंगों ने दुकानदार के साथ की मारपीट, देंखे VIDEO - मथुरा में बिरयानी दुकानदार से मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17000630-thumbnail-3x2-img-sonali---copy.jpg)
मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ दबंग एक युवक के साथ लात घूसों से जबरदस्त मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीएससी चौराहे पर चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाला युवक गणेश प्रसाद प्रसाद बिरयानी लेने के लिए पहुंचा था. इस दौरान बिरयानी की दुकान पर कुछ युवकों से किसी बात को लेकर गणेश प्रसाद की कहासुनी हो गई. जिसके बाद गणेश प्रसाद आपने चाय नाश्ते की दुकान पर पहुंच गया. कुछ ही देरी में जिन युवकों से बिरयानी की दुकान पर कहासुनी हुई थी. वह अन्य युवकों को भी अपने साथ गणेश प्रसाद की दुकान पर लेकर पहुंच गए. दबंग युवकों ने गणेश प्रसाद के साथ जबरदस्त मारपीट की. यह पूरी घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित युवक ने थाना वृंदावन में तहरीर देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने युवक की तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST