रोडवेज बस के ड्राइवर का गियर लगाते हुए वीडियो वायरल, खोल रहा परिवहन निगम के दावों की कलई - ऑपरेशन कायाकल्प
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी भले ही लाख दावे करें कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बसों की हालत दुरुस्त कर ली गई है. रोडवेज बसों को कार्यशाला के बाहर रोड पर संचालन के लिए तभी भेजा जाता है जब 31 बिंदुओं पर यह बस खरी उतरती है, लेकिन अधिकारियों के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. वजह है कि रोडवेज बसों की खस्ता हालत के वीडियो हर रोज वायरल हो रहे हैं. एक दिन पहले ही बारिश में टपकती हुई बस की सीलिंग का वीडियो वायरल हुआ था और अब लालगंज डिपो की बस के ड्राइवर का गियर लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जो परिवहन निगम के अधिकारियों की लापरवाही उजागर कर रहा है. निगम अधिकारियों की तरफ से अब जांच के आदेश दिए गए.
वायरल हो रहे वीडियो का मामला रायबरेली लालगंज से जुड़ा है. लालगंज से लखनऊ आ रही यूपीएसआरटीसी की बस संख्या यूपी 72 टी 4621 के ड्राइवर का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ. इस वीडियो ने परिवहन निगम प्रशासन के हर उस दावे की पोल खोल कर रख दी, जिसमें 31 बिंदुओं के बाद बसों को सड़क पर संचालित होने के लिए भेजे जाने की बात कही जा रही थी. निगम अधिकारियों का दावा है कि रोडवेज बस यात्रियों की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होता है, हकीकत इसके उलट है. बस के एक पैसेंजर ने वीडियो शेयर किया, जिसमें बस का ड्राइवर गियर खराब होने की बात कह रहा है. ड्राइवर ने गियर डालने के लिए पूरा जोर लगा दिया, जिससे उसे सीट से उठना तक पड़ गया. इतना ही नहीं बस ड्राइवर ने वीडियो में शोषण को लेकर अपना दर्द बयां किया है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर परिवहन निगम की खिल्ली उड़ा रहे हैं. लोग यहां तक कह रहे हैं कि परिवहन निगम की बसों में यात्रा करना मतलब अपनी जान जोखिम में डालना है. इस वीडियो से परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हैदरगढ़ डिपो की बस यूपी 33 एटी 4761 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये बस लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी. बस की छत से बारिश का पानी टपक रहा था और यात्री भीगते हुए यात्रा करने को मजबूर हुए थे.
यह भी पढ़ें : Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश