निजी अस्पताल में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश - डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : फैजुल्लागंज स्थित निजी अस्पताल में युवक की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल (Video viral of beating of youth) हुआ है. इसमें एक महिला समेत अस्पताल के दूसरे कर्मचारी युवक को बेल्ट व पाइप से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कमेटी गठित कर दी गई है. अस्पताल संचालक को बुलाया गया है. अस्पताल संचालक के बयान दर्ज किए गए हैं. अस्पताल संचालक ने बताया कि वीडियो 19 दिसंबर का है. अस्पताल में चोरी की घटना हुई थी. डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में अधिक बिल वसूली की भी शिकायत मिली है. उसकी भी जांच कराई जा रही है. पीड़ित परिवारीजनों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST