केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मारवाड़ी भाषा में गाया गीत - केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17294314-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
वाराणसी में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. जहां लंका स्थित रामनाथ चौधरी लान में मारवाड़ी युवा संघ द्वारा तीन दिवसीय काशी कुंभ प्रोग्राम का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूरी तरह से मारवाड़ी सभ्यता और उनकी भाषा का प्रयोग करते हुए दिखे. उन्होंने पूरा संबोधन मारवाड़ी भाषा में किया. प्रोग्राम के अंत में उन्होंने एक जोरदार मारवाड़ी भाषा में गीत गाया. जिसको सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इस रूप को देखकर लोग काफी खुश हुए. प्रोग्राम के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम से सेल्फी खिंचवाने के लिए खासी भीड़ जुट गई थी. उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि मारवाड़ी भाषा में संबोधन करूं तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने मंच से ही कबीर और रहीम के वार्ता का वर्णन भी मारवाड़ी भाषा में किया. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जी-20 सम्मेलन के विषय पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए अच्छा अवसर है. जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका भारत को मिला है. ये जी-20 (G20) सम्मेलन में विश्व के 90 प्रतिशत इकोनामिक वाले देश शामिल हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST