बच्चों को लेकर मायके और ससुराल पक्ष के बीच जमकर हुई फायरिंग, VIDEO वायरल - घरेलू विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर में फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो थाना गंज क्षेत्र का है, जहां घरेलू विवाद को लेकर मायके और ससुराल वाले पक्ष में ताबड़तोड़ गोलियां चली. फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि घेर पीपल वाला थाना गंज के रहने वाले फैजान खान ने 21 अक्टूबर को अपनी पत्नी सबा परवीन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था. जिसके बाद सबा अपनी मायके चली गई थी. 22 अक्टूबर को सबा के भाई और उसके पिता सबा के दोनों बच्चों को लेने के लिए फैजान के घर पहुंचे. इसी बीच दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग भी की. जिसमें मोहम्मद कासिम के पैर में गोली लगी है. सबा की मां राबिया की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST