कानपुर में खेलते-खेलते किशोर कुंए में गिरा - कानपुर में कुंए में गिरा किशोर
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: सोचिए किसी पिता क़ो अगर ये पता लगे की उसका लाडला कुएं में गिर गया है तो उस पर क्या गुज़रेगी. सांसे थम सी जाएंगी. वहीं ये हकीकत जब यकीन में बदली तो आनन-फानन ही 12 वर्षीय बबलू कुमार के परिजन दौड़ते हुए उस कुएं के पास पहुंचे जहां बबलू गिरा था. जब परिजनों ने चकेरी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे. कुएं के अंदर से बचाओ-बचाओ की तेज आवाजें आ रही थीं. फौरन ही चकेरी निवारी नारायण कुएं में बिना डरे उतरा और बबलू तो समझाने लगा कि वह बिल्कुल न घबराए. इसके बाद काफी देर तक बबलू को बचाने की जद्दोजहद चलती रहीं. आखिरकार बबलू जब बाहर आया तो सभी ने राहत की सांस ली. करीब 20 फिट गहरे कुएं में गिर जाने से किशोर बहुत अधिक सहम गया था. हालांकि, अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के चलते वह आसानी से बाहर आ गया. इस पूरे मामले पर चकेरी एस एच ओ रत्नेश सिंह ने बताया किशोर बबलू कुमार खेलते-खेलते कुएं में गिर गया था. हालांकि, गनीमत रहीं, किशोर को समय से निकाल लिया गया. उसे मामूली चोटे आई हैं. उनके परिजनों से कहा गया, कि वो किशोर का ध्यान रखें.