छेड़खानी के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई, Video Viral - Teacher beaten up for molestation
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को चप्पलों से पीट रहे हैं. वायरल वीडियो पवई ब्लॉक के माहुल रोड पर सराया खुर्द में बने प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. आरोप है कि शिक्षक ने किसी छात्रा के साथ छेड़खानी की थी, इसी बात पर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक की चप्पलों से धुनाई कर दी. मारपीट का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ईटीव भारत पर खबर चलने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त की. आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST