घर के नालायक बेटे को 22 लाख सालाना पैकेज की मिली नौकरी, जानिए कैसे पाई सफलता? - 22 lakh annual package to Aviral
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस में स्थित सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 23 वर्षीय छात्र अविरल को एक आईटी सेक्टर की कम्पनी ने 22 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है. जो कि संस्थान के इतिहास में अब तक का किसी भी छात्र को मिलने वाला सबसे बड़ा शुरुआती पैकेज है. ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत दौरान उन्होंने अपनी सफलता के राज खोले साथ ही आगे के लक्ष्यों पर भी चर्चा की. अविरल ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बगल में ही गोरखपुर में उनका घर है. अविरल ने बताया कि घर में पढाई में तो वह कमजोर थे. जिस वजह से मां और पिता परेशान रहते थे. उनका पढाई में मन नहीं लगता था, उनसे बार बार कहा जाता था कि जब तीनों एक सी पढाई कर रहे हैं तो तुम फिसड्डी क्यों हो रहे हो. अविरल ने बताया कि माताजी के काफी समझाने के बाद उन्होंने पढाई में ध्यान दिया जिसके बाद 12 वीं क्लास में उनका 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उसके बाद एकेटीयू के जरिए उनका दाखिला मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैम्पस के सर छोटूराम इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी में और और आज चौथा साल है IT में जब वह बीटेक कर रहे हैं. अविरल बताते हैं कि आज वह 16 से 18 घंटे खुद के डेवलपमेंट पर देते हैं, उसमें चाहे पढाई हो या फिर कोडिंग सीखना हो. उनकी आईटी की फील्ड है, जो कि कोडिंग से संबंधित है.वह हर दिन कोडिंग में 16 से 18 घण्टे देते हैं. इसका नतीजा यही है कि आज 22 लाख का पैकेज लगा है. अविरल का कहना है कि उनकी बचपन से ही कोडिंग और कम्प्यूटर में ही रुचि थी. आज की तारीख तक वह करीब 650 सॉफ्टवेयर बना चुके हैं. वीडियो में जानिए अविरल की पूरी कहानी.