Watch Video: 500 शिवभक्तों ने 200 किमी कांवड़ रूपी रथ खींचकर पहुंचे बटेश्वरनाथ, किया अभिषेक - Unique Kanwar Yatra in Firozabad
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद: आपने कांवड़ और कांवड़िये तो बहुत देखे होंगे. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी कांवड़ के दर्शन कराएंगे जो एकदम अद्भुत है. फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद शहर में रहने वाले कुछ शिव भक्तों ने रथ में भगवान केदारनाथ का भव्य मंदिर बनाया है और उसमें शिवलिंग को भी स्थापित किया है.इस मंदिर में गंगाजल रखकर लाया गया. जिसे भक्तों ने आगरा के तीर्थस्थल बटेश्वर पर चढ़ाया. इस अनूठी कांवड़ का पूरे यात्रा मार्ग में लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. मन्दिररूपी इस कांवड़ के रथ को खींचने वाले शिव भक्त राजीव ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की प्रेरणा से शिकोहाबाद के लगभग 500 से अधिक शिवभक्त इस रथ को सोरो से खींचकर ला रहे हैं. इस रथ को कासगंज, एटा, जसराना, शिकोहाबाद, नसीरपुर होते हुए पवित्र तीर्थ स्थल बटेश्वर पहुंचाया गया. जहां अमावस्या के दिन भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल अर्पित किया. उन्होंने बताया कि रास्ते में इस रथयात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया और पुष्पवर्षा भी की. इस अनूठी कांवड़ को देखने के लिए हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी सड़कों पर मौजूद रहे.