Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर यूपी की सीमाओं पर बढ़ी सुरक्षा, IG ने जारी किए निर्देश - हरियाणा के नूह में सांप्रदायिक हिंसा
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: सोमवार को हरियाणा के नूह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर यूपी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आगरा रेंज आईजी दीपक कुमार ने मथुरा जनपद की यूपी हरियाणा सीमा पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. क्योंकि हरियाणा की सीमा यूपी मथुरा जनपद से लगी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियां रखने के बाद स्थानीय लोगों से आईजी ने अपील की किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्टों को रिपोस्ट ना करें. इसी के साथ किसी भी अफवाह को न फलाने की हिदायत भी दी. वहीं, ब्रज में चौरासी कोस की परिक्रमा शांति व्यवस्था के साथ की जा रही है. मथुरा जनपद की हरियाणा से लगी हुई सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए पुलिस के जवानों को अलर्ट किया गया है.