Road Safety Oath : मंत्रियों ने दिया सीट बेल्ट लगाने का 'ज्ञान', खुद भूल गए - परिवहन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : परिवहन विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश भर में सोमवार को छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. लखनऊ में चार-चार मंत्री सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने के समय मौजूद थे. स्वयं सड़क सुरक्षा की शपथ ली और सभी से यह अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करें. यह आपकी ही जान बचाने के लिए होते हैं, लेकिन दूसरों को ज्ञान देने वाले मंत्री जी खुद ही नियमों का पालन करने से किनारा कर लेते हैं. राजधानी के एक कॉलेज में सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. मानव श्रृंखला बनाई गई और मंत्रियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए सभी से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की बात कही. मंत्रियों ने कहा कि चार पहिया वाहन चलाएं तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं, लेकिन जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और मंत्री वापस निकलने लगे तो न उनके चालकों ने सीट बेल्ट पहनी थी और न ही पीछे सीट पर मौजूद मंत्री जी ने ही सीट बेल्ट लगाई. फर्राटा भरते हुए जरा सी देर में ही कार्यक्रम स्थल से मंत्रियों की गाड़ी आंखों के सामने से ओझल हो गईं. जब मंत्री और उनके ड्राइवर बिना सीट बेल्ट लगाए बाहर निकले तो परिवहन विभाग के अधिकारी और कॉलेज के छात्र ही आपस में चर्चा करते नजर आए कि जो मंत्री हमें सीट बेल्ट लगाने का ज्ञान देकर गए वे खुद ही सीट बेल्ट नहीं पहने और न ही अपनी कार के ड्राइवर को ही सीट बेल्ट के लिए समझाया. परिवहन मंत्री के साथ ही अन्य मंत्रियों ने भले ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के बाद खुद ही नियमों का पालन नहीं किया हो, सीट बेल्ट न पहनी हो, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी इस मामले में जरूर सजग नजर आए. जब वे अपनी गाड़ियों से कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए तो ड्राइवरों ने भी सीट बेल्ट लगा रखी थी और खुद अधिकारी सीट बेल्ट लगाने के बाद ही गाड़ी से आगे बढ़े.