23 साल की सुबुक मुस्कान बनीं जज, जानिए कैसे PCS-J में पाई सफलता? - 29 वीं रैंक हासिल कर सुबुक मुस्कान बनी जज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 2, 2023, 10:09 PM IST
रामपुर की सुबुक मुस्कान पीसीएस (जे) में 29वीं रैंक हासिल कर जज बन गई हैं. इस समय उनके परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, 23 साल की उम्र में सुबुक मुस्कान के जज बनने पर उनके पैतृक कस्बा कैमरी में फूल-मालाओं पहना और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया. सुबुक मुस्कान ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वह जज बने. उनके नाना- नानी भी जज बनने के लिए दुआएं करते थे. उनका कहना कि इस मौके पर उन्हे खुशी है. लेकिन पिता की कमी महसूस हो रही है. सुबुक मुस्कान के पिता की मृत्यु 2014 में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. इसके बाद सुबुक की मां ने दोनों बेटियों और बेटे को पढ़ाया लिखाया. सुबुक मुस्कान की बड़ी बहन डॉक्टर है, जो कश्मीर जा रही हैं. वहीं, उनका छोटा भाई एएमयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. मुस्कान ने बताया कि वह एक्सीडेंट विक्टिम के लिए एक नया एक्ट लाने की कोशिश करेंगी.