Watch Video: खेत में निकला 15 फीट का विशालकाय अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू - संभल वन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
संभल: जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव गंगावास में मंगलवार की शाम एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर की सूचना पर हड़कंप मच गया. अजगर निकलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी संभल वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए किसान के खेत के बगल झाड़ियों में रेस्क्यू चलाया. घंटों मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने अजगर को कब्जे में कर एक बोरी में बंद कर लिया. इसके बाद उसे गंगा किनारे एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. वन कर्मियों के अनुसार अजगर लगभग 15 फीट लंबा था.